logo

सेवढ़ा में मरसैनी,धौर्या राजस्व क्षेत्र में अवैध परिवहन, --------------------------------------------------------------

सेवढ़ा में मरसैनी,धौर्या राजस्व क्षेत्र में अवैध परिवहन,
--------------------------------------------------------------
वन सीमा से लगे अवैध खनन परिवहन मार्ग पर जेसीबी से खुदवाए गड्ढे, ताकी नदियों तक न पहुंच सके खननकर्ता
-------------------------------------------------------------
दतिया। डीएफओ प्रियांशी राठौर के निर्देशन में सेवढ़ा में मरसैनी,धौर्या राजस्व क्षेत्र में अवैध परिवहन,वन सीमा से लगे अवैध खनन परिवहन मार्ग पर जेसीबी से खुदवाए गड्ढे, ताकी नदियों तक न पहुंच सके खननकर्ता, दरअसल सेवढ़ा मरसैनी, राजस्व क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन परिवहन वन सीमा क्षेत्र मे जाने वाले रास्ते को गुरूवार को देर शाम रेंजर शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने अपनी टीम के साथ पहुंचे। वहां जेसीबी मशीन से गढ्ढे खुदवा दिए, क्षेत्र के रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र से अवैध खनन परिवहन की सूचना मिली थी।‌अवैध परिवहन क्षेत्र में भ्रमण किया,जिसके बाद तत्काल वन क्षेत्र के कर्मचारियों को भेज कर सड़क को खुदवा दिया गया। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र से किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दी जाएगी। अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह विभाग द्वारा खुदवाए गए गड्ढे को कोई पाटने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।हालांकि वन विभाग द्वारा खुदवाए गए गड्ढे कितने दिन अवैध खननकर्ताओ को खनन करने से रोकती है। यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन जिस तरह वन विभाग ने एक्शन लेते हुए गड्ढे खुदवा दिए हैं। उसी तरह समय समय पर वन मार्ग से नदी जाने वाले रास्तों की जांच करते रहें तो कुछ सीमा तक अवैध खनन पर लगाम लग सकता है।अवैध परिवहन रोकने के लिए लगातार कार्यवाही जारी रहेगी,वन विभाग के टीम मौजूद रहे|

69
2256 views
  
1 shares